झारखंड
बरकट्ठा पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार

बरकट्ठा। थाना पुलिस ने दो फरार अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया हैं। बरकट्ठा थाना कांड संख्या 43/24 धारा 366 (ए) आईपीसी एवं धारा 08 पॉक्सो एक्ट 66 ई आई टी एक्ट के तहत दो फरार अभियुक्त के घर पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गए। जिसमें चंदन कुमार पिता महेश प्रसाद तथा दीपक भुइयां पिता स्वo बेनी भुइयां दोनों ग्राम मासीपीढ़ी निवासी हैं।