झारखंड
मौसम ने बदला मिजाज, बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को मौसम ने करवट लेने के साथ ही जहां तहां ओले गिरे ।वहीं प्रखंड क्षेत्र में रिमझिम बारिश हुई। बारिश होने से गर्मी से लोंगो ने राहत महसूस किया। कपका, किमनिया में बारिश के साथ ओले गिरे। मालूम हो कि चैत महीने में ही धरती तपने लगा था। ऐसे में बारिश होने से धरती की प्यास बुझते ही मौसम में ठंडी हवा के झोंके आने लगे। वहीं मौसम के करवट लेने से ओले गिरने की संभावना से जेठुआ सब्जी फसल उगाने वाले किसान सहमने लगे हैं। किसानों के मुताबिक ओले से लौकी, खीरा, भिंडी, करेला, गोबी, फरसबीन के पौधे को नुकसान होगा।