गोरहर पुलिस के नाक के नीचे हो रही गो तस्करी,विहिप के सदस्यों व ग्रामीणों ने पकड़ कर थाना को सौंपा
गो तस्करी करने वाले ओर उसमें सभी संलिप्त व्यक्तियों पर हो कार्रवाई: सुनील पांडेय

बरकट्ठा:- गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत शिलाडीह में बीते रात हो रही गो तस्करी को विहिप के सदस्यों व ग्रामीणों ने पकड़ कर थाना को सौंपा। इस सबंध में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शिवलाल यादव ने कहा कि बीते कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि शिलाडीह पंचायत क्षेत्र में गो तस्करी का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद उक्त लोगों के मदद से तस्करी कर ले जा रहे टेंपू,3 मवेशी तथा चालक को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गोरहर पुलिस मौके पर पहुंच कर टेंपू संख्या जेएच 10सीबी 1312 पर लदे दो बैल एक गाय समेत तीन पशु को पकड़ कर थाना ले आई।
–ग्रामीणों ने कहा पुलिस के नाक के नीचे हो रही है गो तस्करी, प्रशासन मौन
इस बाबत विहिप के सदस्यों व ग्रामीण शुक्रवार सुबह थाना पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान विहिप अध्यक्ष शिवलाल यादव, समाजसेवी सुनील पांडेय, अर्जुन पांडेय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। विहिप अध्यक्ष शिवलाल यादव व ग्रामीणों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले भी कई बार इसकी सूचना थाना को दिया गया है।यह वाक्या पुलिस के नाक के नीचे हो रही है। लेकिन थाना के द्वारा छोड़ दिया जाता है।कहा कि गो रक्षा करना करना हमारा परम कर्तृत्व है। गो तस्करी करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं समाजसेवी सुनील पांडेय ने कहा कि गो रक्षा सभी को करना चाहिए।उन्होंने प्रशासन से कहा कि गो तस्करी करने वाले ओर उसमें संलिप्त व्यक्तियों पर जल्द कार्रवाई हो। मौके पर विहिप सामाजिक संगठन प्रखंड प्रमुख मुकेश पांडेय, अर्जुन पांडेय, छत्रु पंडित, सन्नी साव, विंदेश्वर मंडल, श्याम किशोर सिंह, राजकुमार गिरी, नरेश रवानी, राजकुमार मंडल, संतोष मंडल, रघु पंडित, मनोज यादव, बबलू ठाकुर, सूरज सिंह समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गोरहर पुलिस ने मामले को लेकर थाना कांड संख्या 14/25 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मोo सेराजउद्दीन अंसारी पिता मोईन अंसारी मोईन अंसारी ग्राम औरा थाना बगोदर निवासी हैं। वही नामजद आरोपी इमामन अंसारी पिता स्व इस्माइल मियां ग्राम बनवारी थाना गोरहर निवासी समेत दो अन्य को बनाया है। वहीं जीटी रोड से दर्जनों ट्रकों से गो तस्करी कार्य किया जा रहा है। गोरहर पुलिस मौन धारण की है। विदित हो कि विहिप और ग्रामीणों की मदद से गो तस्करी का खुलासा कर पुलिस को सौंपने की बात बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।