झारखंड
मानव को सदा सुकर्म करना चाहिए:बाबा नागेन्द्र दास

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम घसकोडीह,चुगलामों पधारे पंथ के महंत बाबा नागेन्द्र दास ने अपने प्रवचन में कहा कि मनुष्य का शरीर नश्वर होता है। इसलिए मानव को सदा सुकर्म करना चाहिए। साथ ही जीवों पर दया करनी चाहिए और सामर्थ्य के अनुसार दान भी करना चाहिए ।तभी मनुष्य का जीवन सफल होता है। गौरतलब हो बाबा संत शिवनारायण पंथ का पूजन-अर्चना करने वाली घसकोडीह निवासी सीतवा देवी के मरणोपरांत उनके दोनों पुत्र राजेन्द्र महतो एवं सीताराम महतो ने पंथ के महंत बाबा श्री नागेन्द्र दास के द्वारा श्राद्ध कार्यक्रम पूरे विधि विधान से पूजन कर गांव के लोगों को भोजन कराया गया। पूजन में मुख्य रूप से मनोज बाबा, उदय बाबा, रामेश्वर बाबा, हीरालाल बाबा, रतन बाबा, राणा बाबा, गणेश बाबा, बबुनी बाबा समेत काफी संख्या में संत एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।