झारखंड
महानवमी को लेकर तुइयों में निकाला गया मंगला जुलूस,

बरकट्ठा : प्रखंड के तुईओ में महारामनवमी को लेकर अंतिम मंगल को रामनवमी समिति और श्रद्धालुओं ने मंगला जुलूस निकाला। मंगला जुलूस पूरे गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने लाठी संचलन कर विभिन्न तरह के करतब का प्रदर्शन किया। वहीं लौडीस्पिकर पर बजाए जा रहे धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे। मंगला जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस भी शामिल रही। मंगला जुलूस में उपप्रमुख सुरजी देवी, मुखिया शंकर रविदास, उत्तिम महतो, राजेश कुमार, सीताराम प्रसाद, वीरेंद्र राणा, वसंत कुमार, खगेन्द्र प्रसाद, नारायण प्रसाद, सुशील प्रसाद, विजय प्रसाद, भूषण पासवान, पिंटू कुमार, मेघलाल प्रसाद, लक्ष्मण महतो, संदीप कुमार, किशोर राणा, मनोज प्रसाद समेत आदि श्रद्धालु शामिल थे।
—