झारखंड

होली व रमजान को लेकर बरकट्ठा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न 

अवैध शराब कारोबारी व हुडदंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर: एसडीपीओ 

बरकट्ठा:- थाना परिसर में रविवार दोपहर में होली और रमजान को लेकर डीएसपी अजीत कुमार विमल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।संचालन समाज सेवी दर्शन सोनी ने किया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने होली और रमजान त्यौहार को लेकर अपना अपना विचार रखा। इसमें अवैध शराब बिक्री व निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई।वहीं शराबियों एवं हुडदंगियों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई ‌।सभी सदस्यों ने होली एवं रमजान त्यौहार को शांति के साथ मनाने का आश्वासन दिया। मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल,प्रखंड विकास पदाधिकारी रोषमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, पुलिस इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी,प्रमुख रेणु देवी,20सुत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद मंडल, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार,बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश भोगता, केदार साव, चेचकपी मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव,उपमुखिया चंद्रदीप पांडेय, लालु कुमार ,निजाम अंसारी, मौलवी रमजान ,बबुन अंसारी, रहमत अंसारी, अब्दुल हाफिज अंसारी, जीवन यादव, मुकेश यादव ,मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इम्तियाज के अलावा कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!