हाथियों के आगमन से ग्रामीणों में दहशत,घरों और फसलों को किया नुकसान –हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी, गांव में किया प्रवेश
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा डीह होते हुए राम क्लब हरिजन टोला से परबत्ता, बेलकपी,बंडासिंगा में बीते रात हाथी ने कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया। वहीं शिलाड़ीह पंचायत में मंगलवार सुबह 6 बजे हाथी के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथी शिलाड़ीह मध्य विद्यालय की ओर से होते हुए लगनवां की ओर चला गया। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और फॉरेस्ट विभाग को ग्रामीणों ने दिया है। वही प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि कोई भी हाथी के नजदीक न जाए तथा छेड़छाड़ न करें। सभी लोग सतर्क रहें। ग्रामीणों के अनुसार लगनवां नर्सरी में तीन हाथी रुके हुए हैं। वहीं बरकट्ठा के धनेश्वर यादव पिता बासो महतो के घर में रखें एक क्विंटल चावल चट कर गया और फसल को नुकसान किया है। मसोमात देवंती देवी पति बद्री साव के घर का दरवाजा तोड़ दिया तथा मकई फसल को नुकसान पहुंचाया है। अर्जुन राणा पिता स्वर्गीय छोटू राणा, रामेश्वर तुरी पिता स्वर्गीय मेघलाल तुरी का घर और फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं बरकट्ठा कोसों देवी मंडप का दरवाजा तोड़ कर मंदिर में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा। शिलाड़ीह निवासी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी के बाउंड्री को तोड़ दिया।