जिप सदस्य कुमकुम ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन –टूर्नामेंट में 16 टीम हो रही शामिल
बरकट्ठा -प्रखंड के चांदगढ में स्थानीय युवा इजरायल अंसारी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिप सदस्या कुमकुम देवी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच जमुआ और गरचांच के बीच खेला गया जिसमें गरचांच की टीम ने जमुआ टीम को पराजित किया। मौके पर जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल कूद के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। खेल कूद से शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन करने के लिए इजरायल अंसारी ग्रुप को धन्यवाद दिया। विदित हो एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र पाण्डेय, पंचायत समिति सदस्य मो यूसुफ, रामचन्द्र साव, प्रधानाध्यापक मो रियाज, आयोजनकर्ता के सदस्य समेत आदि ग्रामीण खेल प्रेमी उपस्थित थे।