बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लगनवां निवासी संगीता देवी 26 वर्ष, पति संतु पासवान का 20 दिन पूर्व चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं ग्रामीण और संगीता देवी के मां,पिता का आरोप है कि सास ससुर के द्वारा मेरी पुत्री संगीता देवी का हत्या कराया गया। बताते चलें कि संगीता देवी को एक पॉच वर्षीय लड़का भी है, जिसका कहना है कि कुछ लोग मेरे घर आए थे और रात में डीजे बजने के कारण अधिक हला हो रहा था जिसका फायदा उठाते हुए मेरी मां को चाकू से गोद कर मार दिया । जिसके बाद 2 दिन तक शव घर में पड़ा रहा। वहीं ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गोरहर थाना का घेराव मंगलवार को किया गया ।वहीं एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि बहुत जल्द ही टीम गठन कर अपराधियों का गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। प्रशासन अपना काम कर रही है।मौके पर उपस्थित विधायक अमित यादव ने कहा गोरहर पुलिस लापरवाही बरत रही है। अपराधियों की गिरफ्तार नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। मौके पर लगनवां से दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष समेत आसपास के लोग उपस्थित थे ।
Related Articles
Check Also
Close