भाजपा से नाराज़ भाजपा नेत्री कुमकुम देवी ने लोकहित अधिकार पार्टी का थामा दामन
23 अक्टूबर को करायेंगी नामांकन, नामांकन में अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की
बरकट्ठा:- झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं विभिन्न दलों के द्वारा अलग अलग विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा और टिकट वितरण का कार्य जारी है। कुछ दलों के द्वारा अभी भी उम्मीदवारों की घोषणा और टिकट वितरण की घोषणा नहीं हुई है। उम्मीदवार टिकट पाने करने के लिए हर तरह के दांव पेंच लगा रहें हैं । बरकट्ठा विधानसभा में भाजपा के द्वारा उम्मीदवार की घोषणा और टिकट का वितरण कर दिया गया है ।पार्टी ने अपना उम्मीदवार के रूप अमित कुमार यादव की घोषणा की है ।वहीं टिकट नहीं मिलने से बीजेपी के अन्य उम्मीदवारों में नाराजगी छाई हुई है। वहीं भाजपा से प्रबल उम्मीदवार की दावेदारी पेश कर चुकी कुमकुम देवी (दया बहन के नाम से चर्चित ) भाजपा नेत्री को टिकट नहीं मिलने पर वह काफी नाराज़ है और अपना नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के निर्देश पर सोमवार को लोकहित अधिकार पार्टी का दामन थाम ली । उन्होंने बताया कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर मैं काफी नाराज़ और व्यथित हूं। मैंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के निर्णय व आदेश पर लोकहित अधिकार पार्टी का दामन थामी हूं।कहा लोकहित अधिकार पार्टी से ही 23 अक्टूबर बुधवार को अपना प्रचा भरूंगी। इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान करें।