जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान प्रवेश परीक्षा में 734 छात्र छात्राओं ने लिया भाग
छात्रों को कम खर्चे में संपूर्ण कंप्यूटर का ज्ञान देना हमारा लक्ष्य: दिलीप कुमार नायक
बरकट्ठा: बाजार रोड स्थित साई कम्प्लेक्स में संचालित जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान प्रवेश परीक्षा 2024/25 के नये सत्र के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कुल 734 छात्र छात्राएं शामिल हुए। मौके पर संस्थान के निदेशक दिलीप कुमार नायक ने बताया कि हमारे संस्था का पहला लक्ष्य क्षेत्र के प्रत्येक घरों और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब छात्र छात्राओं को बहुत कम खर्च में कंप्यूटर का पूर्ण ज्ञान दिलाना है। रविवार को संपन्न हुए प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 से लेकर 12 कक्षा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। संस्था के प्रिंसिपल रानी कुमारी ने बताया कि आने वाले नये साल में छात्राओं के लिए ब्यूटीशियन और स्पोकन की क्लासेस भी कराया जायेगा।इससे छात्राएं अपना कैरियर में आत्मनिर्भर बन सकेंगे।संस्था के कंप्यूटर शिक्षिका मिस स्नेहा बर्नवाल ने कहा कि हमारे संस्था में 16 नवंबर से न्यू बैच की क्लास प्रारंभ किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक सुंदर दास,संस्था के पर्यवेक्षक शिवानी कुमारी, नुसरत प्रवीण,खुशी कुमारी, बॉबी कुमारी, सानिया प्रवीण,प्रकाश कुमार,मकसूद अंसारी, परी रानी समेत आदि लोग मौजूद थे।