मानव विकास संस्था ने बरकट्ठा के विभिन्न गांव में आम के पौधा का बागान लगाया
बरकट्ठा:- प्रखंड के विभिन्न आदिवासी बहुल क्षेत्रों जैसे चेचकपी पंचायत के डुमरडीहा, तुर्कडीहा, गोरहर पंचायत के पांतितीरी और बाघमंदवा गांव में मानव विकास संस्था के सहयोग से 50 – 50 आम का पौधा का बागान ग्रामीणों के सहयोग से लगवाया । वहीं संस्था कर्मी राहुल कुमार और रोबीन कुमार ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग पुरे क्षेत्र का भ्रमण कर जहां-जहां पेड़ लगाने की जरूरत है वहां आम के पेड़ का बागान लगाने का कार्य कर रहे हैं। ताकि पर्यावरण संतुलित रहे। संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा कि अगर किसी गांव में और पौधों की आवश्यकता होगी तो हमलोग और पौधा देकर बागान बनाने का कार्य करेंगे । बताया कि लोग आम को बेंच कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है और इससे ग्रामीणों का जीविकोपार्जन भी होगी ।साथ ही साथ लोगों को संतुलित आहार भी मिलेगी ।बताया कि ग्रामीणों के आय को बढ़ाने के लिए कई गांवों में फूल की खेती जैसे गेंदा,गुलाब, स्ट्रॉबेरी आदि की खेती के लिए कई गांव में स्थान का चयन भी कर लिया गया है। वितरण के दौरान रोबिन कुमार, राहुल कुमार, अंजु मुर्मू ,कार्तिक महतो, मारिया दास बास्के, रोहित टुडू , तालो मरांडी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।