बरकट्ठा:- जीटी रोड गोरहर के पातीतिरी मोड समीप दो व्यक्ति की सड़क हादसे में गुरूवार को मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। जिसके बाद बुलेट में सवार दो व्यक्ति गिर गए। जिसके बाद पीछे से आ रही अज्ञात बस ने बुलेट सवार दोनो व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति घायल हो गया ।मृतक की पहचान ग्राम कोल्हू बेडम थाना टाटीझरिया निवासी पप्पू कुमार 30वर्ष पिता नारायण महतों तथा मनीष कुमार 25वर्ष पिता लखन प्रसाद के रूप में हुईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार दोनों मृतक प्रखंड क्षेत्र के सलैया में बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे ।पप्पू कुमार डूमर पंचायत में बीएफटी पद पर कार्यरत था।
Related Articles
Check Also
Close
-
एनएचएआई अधिकारियों के भ्रमण की सूचना पर मजदूरों को रिलायंस ने सड़क पर उताराSeptember 13, 2024