डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन किया –गुरु का दर्जा भगवान से ऊपर: मुरलीधर महतो
बरकट्ठाः- प्रखंड क्षेत्र के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन किया और गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. आईपी भारती एवं स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाती ने दीप प्रज्वलित कर किया।सभी बच्चों ने गुरुओं का स्वागत गुरु वंदना से किया तथा सभी ने एक-एक करके गुरुओं की पूजा की। मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को गुरु- शिष्य के बीच जो प्राचीन काल से संबंध रहा है, उस महिमा को प्रस्तुति किया और गुरु- शिष्य का घनिष्ठ संबंध बताया। उन्होंने कहा कि गुरु ही एकमात्र ज्ञान है जो शिष्यों को सही मार्ग तक ले जाने का कार्य करता है।वहीं सेवानिवृत हिंदी शिक्षक मुरलीधर महतो ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साल के आषाढ़ महीने के पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है ।मान्यता है कि इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। हमारे सनातन धर्म में गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है।गुरू हमें इस संसार से जीने के तरीके और अंधकार से प्रकाश तक ले जाने का रास्ता दिखाते हैं ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निदेशक डॉ. आईपी भारती, स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाती, कमलेश कुमार, नंदकिशोर कुमार, शिक्षक मुरलीधर महतो, अजय कुमार, राजीव कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, पूनम कुमारी, प्रीति प्रभा, अनिल उपाध्याय इत्यादि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।