विधायक ने सलैया में किया सांस्कृतिक भवन और चबूतरा शेड का उद्घाटन

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सलैया मंदिर परिसर में नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन और चबूतरा शेड का विधायक ने विधिवत उद्घाटन किया । इस निमित विधायक ने कहा कि गांव में सांस्कृतिक भवन और चबूतरा शेड की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। भवन और शेड बन जाने से गांव के लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना होता था। जिसे लेकर वे लोग विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराया। जिसके पश्चात उन्होंने चुनाव से पूर्व ही तुरंत चबूतरा शेड निर्माण के लिए योजना को अपने मद से स्वीकृत किया और आज हमारा शेड तैयार हो गया है। जिसके लिए सभी लोग विधायक अमित कुमार यादव के प्रति आभार जताए।इस मौके पर मुखिया इंद्रदेव प्रसाद , अधिवक्ता रामसेवक प्रसाद , सहदेव प्रसाद , सुरेंद्र प्रसाद सूर्यदेव मंडल टिंकू , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सीताराम प्रसाद विधायक निजी प्रेस सलाहकार यशराज साहा , बुलाकी प्रसाद , हीरालाल प्रसाद , मनु कुमार , मुन्नालाल प्रसाद , मनोज कुमार फलजीत कुमार , रीतलाल प्रसाद राजकुमार मंडल , प्रमेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार , कामेश्वर पंडित , सुरेंद्र पंडित , रूपनारायण प्रसाद , राजदेव प्रसाद , बिनोद प्रसाद , राजेश प्र बुल्ला , लक्ष्मण प्रसाद , कुंजबिहारी प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।