झारखंड
मुखिया ने बिजली पोल और एल टी तार बदलने के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा उत्तरी पंचायत अंतर्गत बाजारटांड में मुखिया प्रमिला देवी, मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव, पूर्व प्रधानाध्यापक वासुदेव चंद्र यादव ने नारियल फोड़ कर जर्जर बिजली पोल और एलटी तार बदलने के कार्य का विधिवत शुभारंभ नारियल फोड़कर किया।बताते चलें कि यह कार्य बिजली विभाग के द्वारा ठेका सीकेपी इंटरप्राइजेज को दिया गया है।वहीं इंटरप्राइजेज के मलिक छत्रु पंडित ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के जर्जर पोल और एलटी तार को चेंज करना है ।साथ-साथ गंगपाचो फीडर को भी दुरुस्त करना है । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया।मौके पर सुमन कुमार शाईड इंजीनियर, सरजू हजाम, राजा पंडित, बबलू मंडल, कमलेश गुप्ता,खागो यादव, सुरेश यादव, शंभू यादव, प्रमोद पासवान,मोनु मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।