झारखंड
सबकी योजना सबका विकास” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में प्रारंभ
बरकट्ठा:- प्रखंड स्तरीय सबकी योजना सबका विकास पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को शुरू किया गया। प्रशिक्षण में सबकी योजना सबका विकास अन्तर्गत गंगपाचो, शिलाडीह, तुईयो, बरकट्ठा दक्षिणी, कपका पंचायत के सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में गरीबी उन्मूलन, जल पर्याप्त भंडारण, आत्म निर्भर बुनियादी वाला गांव, स्वच्छ और हरित ग्राम बनाने की विधि बताई गई। प्रशिक्षण में सीओ श्रवण कुमार झा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, मास्टर ट्रेनर तपेश्वर कुमार, बीसी संतोष कुमार, पंचायत सचिव ललित कुमार पांडेय, पिंकी कुमारी, अंजू कुमारी, रविकांत, विक्की कुमार, सीमा कुमारी, अनीता देवी, पूजा सिंह, अजमेरी खातून, शहबाज नाज, रेणु देवी, सरिता देवी, सौरभ कुमार, उर्मिला देवी, मनीष कुमार, चंदन कुमार सिंह आदि लोग शामिल थे।
—–