झारखंड
दुर्गा मंदिर बरकट्ठा में घनश्याम नायक सपरिवार ने माता भवानी को चढ़ाया डाक
क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की

बरकट्ठा: चैती वासंती दुर्गा पूजा के पंचमी तिथि को बरकट्ठा दुर्गा मंदिर में माता भवानी को घनश्याम नायक और उनके परिवार ने डाक चढ़ाया। इस मौके पर मौजूद तेली समाज के भक्त दिलीप कुमार नायक, लक्ष्मण साव, राजकुमार साव, चंद्रिका साव, तेजनारायण साव, दिलीप साव, राजकुमार साव, करण कुमार, आदित्या राज, परी रानी, स्नेहा बर्नवाल, रानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पायल, अंशु कुमार, प्रियांशु कुमारी, क्रांति देवी, रूबी देवी, कौशल्या देवी, रानी देवी, सुनील कुमार रंजीत कुमार , मणि साव, इत्यादि लोग मौजूद थे। इस मौके पर मनोज साव, विजय साव अशोक साव, प्रिंस कुमार ने सरकारी मंदिर अडवार, काली घाट मंदिर, मिडिल स्कूल समीप बजरंग मंदिर, बुढ़िया माता मंदिर, काली मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए माता भवानी को डाक चढ़ाया। और सुख समृद्धि की कामना की।