शौर्य यात्रा में दिखा भक्तों का जन सैलाब,जय श्री राम का नारा से गुंजित हुआ क्षेत्र

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिलाड़ीह में बुधवार दोपहर 12:00 बजे विश्व हिंदू परिषद के पंचायत अध्यक्ष तथा रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष शिवलाल यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन पांडेय,सचिव सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष राम बच्चन पांडेय, विश्व हिंदू परिषद समर सत्ता प्रमुख मुकेश पांडेय, शौर्य यात्रा के अध्यक्ष नरेश रवानी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, चंद्रशेखर सिंह, श्याम सिंह आदि के नेतृत्व में शौर्य यात्रा का आरंभ शिलाड़ीह शिव मंदिर से हुआ तत्पश्चात नीचे टोला से कालीमंडा, डोंडहारा, बनवारी व लगनवां होते हुए गोरहर थाना तक जाकर पुनः शिव मंदिर तक वापस आया।जिसमें भक्तजन अपने-अपने मोटरसाइकिल पर भगवा झंडा लगाकर,भगवा पोशाक में जय श्री राम का जमकर नारा लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। वहीं रामनवमी पूजा समिति के सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि हम लोग प्रत्येक वर्ष विहिप के आदेशानुसार शौर्य यात्रा निकालते हैं। जिसमें काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर हिंदूत्व की एकता का परिचय देने के साथ-साथ पुण्य का भागी बनते हैं। वहीं शिवलाल यादव ने कहा ,सनातन धर्म हमेशा से सर्वश्रेष्ठ रहा है और आगे भी रहेगा। हम सभी को आपस में भाईचारा बनाकर पर्व त्यौहार को मनाना चाहिए।मौके पर लखन मंडल के द्वारा सभी भक्त जनों को झंडा लगाने के लिए दिया गया।वहीं संतोष पंडित के द्वारा भक्तजनों को अपने घर के पास कड़ी धूप को देखते हुए शरबत का व्यवस्था किया गया । मौके पर देवलाल पंडित, रजनीकांत पांडे छोटी ठाकुर, गुड्डू शर्मा ,सूरज देव प्रजापति, बाबूलाल पांडेय,संदीप साव, प्रदीप पांडेय, राजन कुमार चौधरी, सुरेंद्र राणा, बबलू पांडेय,राजू पंडित,मुन्ना पांडेय के अलावे सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।