मानदेय को लेकर उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर जांच में जुटी टीम —
संवाददाता बरकट्ठा: प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला गैडा के सहायक अध्यापक द्वारा मानदेय बकाया को लेकर उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग के आदेशानुसार चार बीईईओ नागेश्वर सिंह चुरूचू, राकेश कुमार चौपारण, जवाहर प्रसाद बड़कागांव , किशोर कुमार बरकट्ठा और डाटा ऑपरेटर के द्वारा विद्यालय में जांच किया जा रहा है। विदित हो यूपीएस हरिजन टोला के पूर्व सहायक अध्यापक अनंत कुमार पांडेय जिसने माह अगस्त 2010 से मई 2016 तक का बकाया मानदेय भुगतान हेतु उच्च न्यायालय झारखंड में दायर याचिका डब्ल्यू पी (एस) नंबर 1771/2018 में राशि की मांग किया गया। उक्त मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग के आदेशानुसार चारों बीईईओ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्यामा प्रसाद , पूर्व मुखिया मति बसंती देवी, वर्तमान स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और अन्य विद्यालय कर्मी और ग्रामीणों के समक्ष जांच किया जा रहा है। जांच टीम का नेतृत्व नागेश्वर सिंह बीईईओ चुरचू के द्वारा किया जा रहा है।