कुमकुम के पक्ष में बढ़ता जनाधार देख विपक्षियों में बौखलाहट:सुनील साहू
बरकट्ठा;- विधानसभा क्षेत्र से लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कुमकुम देवी के पक्ष में बढ़ती लोकप्रियता देख कर विपक्षियों में बौखलाहट है। लोग अर्नगल बयान बाजी कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता के बीच कुमकुम देवी को मिल रही आपार जनसमर्थन से इस बार बरकट्ठा में बदलाव निश्चित है। उक्त बातें लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। बरकट्ठा स्थित दिव्य कल्याण आश्रम सह लोकहित अधिकार पार्टी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व भाजपा सांसद प्रतिनिधि केदार साव मौजूद थे। वहीं केदार साव ने कहा कि कुमकुम देवी क्षेत्र में दया बहन की नाम से जानी जाती है। जनसेवा में हमेशा तत्पर रही है अनेकों गरीब परिवार और क्षेत्र के मरीजों का मददगार बनी है। इस लिए लोग इन्हें गरीबों की मसीहा भी कहते हैं। पूरे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में कुमकुम को मिल रही आपार जनसमर्थन से विपक्षी लोग अनाप-शनाप बकने लगे हैं। उन्हें अपनी हार अभी से ही नजर आने लगी है।