मुखिया प्रमिला देवी ने पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया
बरकट्ठा:- बरकट्ठा उतरी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने उतरी पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 15वीं वित्त आयोग से एक लाख अंठानवे हजार दो सौ की लागत से अंबेडकर भवन में रंग रोगन व मरम्मती कार्य का उद्घाटन, एक लाख चौरासी हजार एक सौ की लागत से साहु टोला में पीसीसी रोड का शिलान्यास, दो लाख चौहत्तर हजार पांच सौ रुपए की लागत डाकडीह में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास पुजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया। मौके पर मुखिया प्रमिला देवी ने कहा कि बरकट्ठा उतरी पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया हमारे पति बसंत साव के अधुरे कार्यों को पूरा करना है। मौके पर पूर्व प्रमुख सह पंसस प्रीती गुप्ता,पूर्व मुखिया बसंत साव, उप मुखिया उर्मिला देवी, वार्ड सदस्य दिपक सोनी, बीएफटी दिलीप दास, अशोक गुप्ता, बजरंग साव, अमर गुप्ता, सुरज मोदी, शम्भू यादव, पंचानन लाल, गणेश सोनी, राहुल गुप्ता, सुरेश राम, सुरेश यादव, किशोर साव, भुनेश्वर राम, जागेश्वर साव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।