चेचकपी मुखिया के पहल पर श्रमदान कर सिजुआ में बनाया गया सड़क।
मुखिया ने निजी खर्च से खराब सड़क व कामचलाऊ पुलिया बनाने के लिए दिया सीमेंट व बालू
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम सिजुआ,पंचायत चेचकपी में पिछले दिनों बारिश के कारण सड़क व पुलिया टूट गया था। विदित हो कि सड़क अब तक नहीं बना है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।वहीं सिजुआ को जोड़ने वाली पुलिया बारिश के कारण टूट कर बह जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित था।इस संदर्भ में ग्रामीणों ने चेचकपी मुखिया रीता देवी और मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द पुलिया को ठीक कराने का आग्रह किया। इस निमित मुखिया ने बताया कि सडक व पुलिया की समस्या को लेकर पूर्व में कई बार पदाधिकारियों को अवगत कराई थी लेकिन समस्या का निदान नहीं होने पर मुखिया ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने निजी खर्चे से सीमेंट व बालू देकर ग्रामीणों के सहयोग से सड़क व कामचलाऊ पुलिया बनवाया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पुलिया का निर्माण नहीं होने से चार पहिया वाहन का आवागमन नहीं हो पा रहा है ।हमने पुलिया के समीप साइड से काम चलाऊ रास्ता ग्रामीणों के सहयोग से बनाया है ।इसके लिए ग्रामीणों ने मुखिया का आभार व्यक्त किया। मौके पर वार्ड सदस्य रिंकी देवी, कामेश्वर सिंह, अरुण सिंह, नारायण सिंह, विशनुधारी सिंह, विद्या देवी, कौशल्या देवी तथा अन्य लोग श्रमदान करके सड़क बनाने में मदद की।