झारखंड
बिहटा सोन नदी में मछली पकड़ने गए युवक की गोली मारकर हत्या से मचा कोहराम, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी घाट पर मछली पकड़ने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमनाबाद गांव के निवासी भुअर महतो के बेटे अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है, और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अमरजीत की मौत से उसकी पत्नी और परिजन सदमे में हैं, क्योंकि उसकी शादी इसी साल अप्रैल में हाजीपुर में हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया है। साथ ही, पुलिस ने पटना की एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी सूचना दी है, ताकि घटना की वैज्ञानिक जांच हो सके।