झारखंड
मुखिया चिन्ता देवी ने नवनिर्मित चबुतरा शेड का किया उद्घाटन
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के गंगपाचो पंचायत अंतर्गत ग्राम पैसरा में मां मनसा मंदिर के पास नवनिर्मित चबुतरा शेड का उद्घाटन स्थानीय मुखिया चिन्ता देवी ने नारियल फोड़कर किया। विदित हो 15 वीं वित आयोग मद से लगभग 250000 रुपए की लागत से निर्मित हुआ। चबुतरा शेड उद्घाटन के मौके पर मुखिया चिन्ता देवी ने कहा कि मनसा देवी मंदिर के पास चबुतरा शेड की अति आवश्यकता थी। इसको बनने से यहां श्रद्धालुओं को बारिश व धुप हो ठहरने में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी पूजा कलश यात्रा के अवसर पर उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला इससे अच्छा अवसर क्या हो सकता है। वहीं बीते दिन मुखिया ने ग्राम पंचायत गंगपाचो के पूरनाडीह में नवनिर्मित नाली का उद्घाटन किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, उप प्रमुख सुरजी देवी, वार्ड सदस्य समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।