झारखंड
विधायक की उपस्थिति में ट्राई साइकिल का किया गया वितरण
बरकट्ठा: प्रखंड मुख्यालय में समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव उपस्थित थे। वितरण कार्यक्रम में विधायक ने छह दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया। दिव्यांगों में छोटी भुइयां तरबेचवा, बरकट्ठा, श्रीराम कुमार, चटकरी, विजय यादव बाराडीह, संजय यादव, चटकरी, चलकुशा, धौलवा कुमारी, जतघघरा, शांति कुमारी, लगनवां, बरकट्ठा शामिल है। वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ श्रवण कुमार झा, सीडीपीओ नीलू रानी समेत आदि लोग मौजूद थे।