हिंदी भाषा हमारे स्वाभिमान ,परंपरा एवं सभ्यता का प्रतीक है: डा0 आईपी भारती
डीपीएस बरकट्ठा में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई बोर्ड से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच कविता पाठ ,भाषण, लेखन, कविता लेखन, हिन्दी व्याकरण, नृत्य नाटिका आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डा0 आई पी भारती ने किया। उन्होंने ने कहा कि हिन्दी भारत को जोड़ने वाली भाषा और हमारे स्वाभिमान, परम्परा एवं सभ्यता की प्रतीक है।
प्रतियोगिता में विजयी छात्रों में अंकिता कुमारी, आर्या ज्योति कुमारी ,सन्दिप कुमार, आदर्श कुमार शिवम् कुमार संगम कुमार विद्या भारती, शाहिन परविन,चांदनी कुमारी, मुस्कान खातुन, अस्मिता कुमारी, अमित कुमार, किरण कुमारी, राखी कुमारी, पूनम कुमारी, प्रशांत कुमार, मृत्युंजय शर्मा, कनक लता, अंजली यादव आदि शामिल थे।प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं का योगदान अहम रहा।