सड़क जाम में शामिल रहे ज्ञात व अज्ञात लगभग डेढ़ सौ लोगों पर किया गया मामला दर्ज
बरकट्ठा:-बीते सोमवार की शाम बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुई सड़क दुघर्टना में एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया था। इस बाबत थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता ने स्वयं आवेदन लिखकर प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में लिखा कि सोमवार को हुई सड़क दुघर्टना में महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया। मेरे एवं अंचलाधिकारी बरकट्ठा के द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दिपक राणा पिता गजाधर राणा, आनन्द सोनी पिता गुरूदयाल सोनी, राजेश मंडल पिता महादेव मंडल, सुनील साव पिता नारायण साव, लाटो यादव पिता गोपाल यादव, सिक्की विश्वकर्मा पिता मनोज विश्वकर्मा सभी ग्राम परवता निवासी, प्रकाश साव पिता रामधनी साव ग्राम डाकडीह बरकट्ठा निवासी, राजेश कसेरा, नागेश्वर साव पिता प्रयाग साव, बदरी ठाकुर पिता झमन ठाकुर, दिलीप साव पिता महादेव साव, सुनील यादव सभी ग्राम बंडासिंगा निवासी, अभिषेक पांडेय पिता जागेश्वर पांडेय ग्राम बेलकपी निवासी, छत्रु पंडित ग्राम डोंढारा निवासी समेत सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोग जबरन सड़क जाम करते रहे। इन लोगों ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया। इस मामले का केस नम्बर केस नम्बर 189/24 है।