बरकट्ठा में सैकड़ों व्यक्ति बीमार, हालचल लेने पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष शंभू लाल यादव
बरकट्ठा बाजार में पसरी हैं गंदगी, नहीं होती है साफ सफाई: बसंत साव
बरकट्ठा:- बरकट्ठा उत्तरी पंचायत अंतर्गत डाकडीह और साहू टोला में अज्ञात बिमारी के कारण बीते एक सप्ताह से सैकड़ों व्यक्ति बीमार हैं।इस निमित बीते चार दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम काम चलाऊ दवाईयां पीड़ितों को दे रही है। स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। इस संबध में चिकित्सा प्रभारी डॉ0 रत्ना रानी कुंज ने कहा कि बरकट्ठा उत्तरी में जो भी व्यक्ति बीमार हैं वह वाइरल फीवर, डेंगू या मलेरिया की चपेट में हैं। वहां के हर गली में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।वहीं लोगों के बीमार होने की खबर राष्ट्रीय नवीन मेल अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद जेएमएम के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव समेत अन्य लोगों ने साहू टोला पहुंचकर लोगों का हाल जाना। इस दौरान उन्होने सिविल सर्जन से बात कर अविलंब स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाने और पीड़ितों का लिए गए सैंपल को उन्हें जांच कर वापस देने को कहा। साथ ही फॉग वाहन को अविलंब भेजने की बात कही। वहीं मौके पहुंची स्वास्थ्य टीम में डॉ0 जसीम अख्तर, इम्तियाज अंसारी,सहिया दीदी सायरा खातुन समेत अन्य कर्मी शामिल थे। स्वास्थ्य टीम के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा था। सिविल सर्जन ने तत्काल फॉग वाहन को भेजा तथा छिड़काव कार्य प्रारंभ किया गया । पूर्व जिलाध्यक्ष के समक्ष स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य टीम के प्रति काफी आक्रोश जताया और कहा कि दवाई सिर्फ पेरासिटामोल,ओआरएस और एक अन्य दवाई दी जा रही है।इस दौरान बरकट्ठा बाजार के फुटफाथ दुकान दरों और मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव ने कहा कि बाजार समिति द्वारा बाजार परिसर की साफ सफाई नहीं की जाती है। जहां कूड़े कचरो का अंबार लग चुका है ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस संबध में वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं इस बीमारी की चपेट में मुखिया प्रमिला देवी भी शामिल है। मौके पर पूर्व जिला संगठन सचिव संजय कुमार राय, केंद्रीय सदस्य टेको चंदन महतों, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव, हरि यादव, मनोज यादव, प्रभु यादव, जेएमएम नेता चंद्रदीप पांडेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, जागेश्वर साव, बलदेव यादव, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।