गुरुकुल शिशु विद्या मंदिर में सत्र 2024- 25 का वार्षिक परीक्षाफल जारी, निदेशक ने बच्चों को और मेहनत करने की दी सलाह

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोरहर पंचायत स्थित गुरुकुल शिशु विद्या मंदिर गोरहर में सत्र 2024 – 25 का वार्षिक परीक्षाफल विद्यालय निदेशक कार्तिक करण देव ने जारी किया।वहीं प्रधानाध्यापक पूजा सिंह ने बताया कि इस वर्ष बच्चों का शत प्रतिशत रिजल्ट अच्छा रहा।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को थोड़ा और अधिक मेहनत करने की अपील की।परीक्षा परिणाम में नर्सरी से सूरज मरांडी, अवन मरांडी, नायसा कुमारी, एलकेजी नित्या कुमारी, शिवम राणा, सोनाली कुमारी, आशीष मुर्मू, हसन अंसारी, मोहसिन रजा, उकेजी से सतीश शर्मा, रोशन पांडेय, आर्यन कुमार, क्लास 1 से सना प्रवीण, आर्यन पांडेय, रूपेश कुमार, 2 से सिमरन कुमारी, सीरियम पांडेय, मनिता कुमारी,3 से मनोज मरांडी, सोनम प्रवीण, संजीत कर्ण देव, प्रिया कुमारी, 4 सुनील बेसरा, नारायण सिंह, अनन्या कुमारी, 5 संदीप कुमार, दीपक, कुमार, पायल कुमारी,तथा कक्षा 6 से प्रिंस राज, सुभाष बेसरा, प्रीति कुमारी, ललिता कुमारी ने बेहतर किया तथा सभी बच्चों का रिजल्ट जारी किया गया। इस दौरान निदेशक ने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वालों एवं सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।