विधायक ने सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन,सैकड़ों लोगों ने जांच और इलाज कराया

बरकट्ठा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन बुधवार को किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रेणु देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, सीओ श्रवण कुमार झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी कुंज, सीडीपीओ नीलू रानी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, पंसस मंजू देवी, प्रीति गुप्ता, युसूफ अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे। स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों लोंगो ने जॉज व इलाज कराया।वहीं लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अमित यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा सभी लोंगो तक पहुंचे। इसके लिए मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सहिया, स्वास्थ्य कर्मी लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लायें ताकि लोगों का सही इलाज हो सके। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी निशांत बेक, आयुष चिकित्सक फातमा खातून, मो जसीम, बीपीएम रंजीत कुमार सिंह, लेखपाल भवेश कुमार सीएचसी प्रबंधक पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, विशाल सिंह, मिथलेश भारती, एएनएम किरण कुमारी, सुलेखा कुमारी, मंजू कुमारी, सबिता कुमारी समेत आदि लोग मौजूद थे।