रामनवमी को लेकर चेचकपी में आर्केस्ट्रा का आयोजन, मुखिया रीता देवी समेत अन्य लोगों ने किया कार्यक्रम का आगाज

बरकट्ठा:-रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर ग्राम चेचकपी स्थित राम मंदिर के प्रांगण में तिथि दसवीं के दिन मेला एवं रंगारंग आर्केस्ट्रा जागरण का कार्यक्रम किया गया। इस निमित्त रामगढ़ म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत मुखिया रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य सूरज मुनि देवी, पूर्व जिला परिषद मीना देवी,उप मुखिया ममता देवी ,वार्ड सदस्य जासो देवी ने सामूहिक रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आर्केस्ट्रा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत एवं गीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि केदार साव, मेला संचालन कर्ता प्रदीप मेहता, मेला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मेहता, दशरथ सिंह ,कुलदीप रविदास, राजाराम मांझी, रामसहाय मांझी ,रामकृष्ण मुर्मू, मोहन साव, संतोष मेहता, सुनील मेहता ,राजू मेहता ,पूरन करमाली ,गुरदेव सिंह, प्रकाश सिंह, अशोक मेहता, चेतलाल सिंह ,खेमलाल साव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।