नम आंखों से लोगों ने दी माता भवानी की विदाई , प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल गया जुलूस

बरकट्ठा: बरकट्ठा में एकादशी को माता भवानी प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। जुलूस बरकट्ठा बाजार, बरकट्ठाडीह, डाकडीह, परबत्ता का भ्रमण करते हुए बेलवा नदी घाट में प्रतिमा विसर्जन किया गया। इसके पूर्व दुर्गा मंडप में माता भवानी के विदाई पर महिलाओं ने खोइछा भरा। खोइछा देने के बाद विवाहित महिलाओं ने सिंदूर होली खेला। माता दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों ने नम आंखों से माता की विदाई की। प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाले गए जुलूस में प्रशासन और पूजा समिति ने पूरी मुस्तैदी के साथ शांति व्यवस्था को लेकर चुस्त रहे। मौके पर स्थानीय प्रशासन के थानाप्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, एसआई रतन कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया बसन्त साव, दर्शन सोनी, पंसस प्रतिनिधि संजय कुमार, कालीचरण प्रसाद ,अशोक गुप्ता, पूजा समिति अध्यक्ष रामखेलावन यादव, सचिव शंकर लाल, शोभा समिति अध्यक्ष सुरज मोदी, उपेंद्र यादव, महेश मंडल, दीपक राणा, राहुल गुप्ता, अनूप गुप्ता, मिथलेश भारती, सुनील कुमार, रामजी मंडल, मोनू कुमार, गुडू राम, धीरज गुप्ता, सिकन्दर यादव, सुमन गुप्ता, धीरज गुप्ता, संजय ठाकुर, मिथलेश भारती, विक्की गुप्ता, रवि गुप्ता, रतन गुप्ता, मोनू मंडल, बालकी यादव, रंजन यादव, बिट्टू मोदी, चंदन मोदी, इंद्रदेव मोदी रोहित यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में शामिल थे।
—-