24 को झारखंड विधानसभा मार्च होगा, 50 हजार लोग होंगे शामिल: बटेश्वर प्रसाद मेहता

बरकट्ठा: झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 24 मार्च को विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा मार्च किया जाएगा। मार्च में शामिल होने को लेकर किसान और विस्थापित परिवार शामिल होंगे। उक्त बातें झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के बटेश्वर प्रसाद मेहता ने क्षेत्र दौरा के बाद कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा मार्च का नेतृत्व पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता और पूर्व विधायक गौतम सागर राणा करेंगे। इस आंदोलन का समर्थन स्वतंत्रता सेनानी मंच ने किया है। बटेश्वर मेहता ने आगे बताया कि विस्थापन का दंश झेल रहे परिवारों को पुनर्वासित करने, जीएम भूमि का लगान रशीद निर्गत करने, स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों का सर्वे कर आर्थिक मदद करने, चिन्हित किए गए झारखंड आंदोलकारियों को पेंसन देने समेत आदि मांग को लेकर विधानसभा मार्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विस मार्च में करीब 50 हजार लोग शामिल होंगे। इसके लिए दौरा कर जनसंपर्क किया जा रहा है।