बीआरपी सीआरपी महासंघ की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न –संघ के सुदृढ़ीकरण को लेकर की गई चर्चा

हज़ारीबाग:-ज़िले के कर्जन ग्राउंड परिसर में बीआरपी सीआरपी महासंघ ज़िला इकाई की बैठक हुई।अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष प्रविन्द कुमार सिंह व संचालन प्रवक्ता अजय नारायण दास ने किया।बैठक का संचालन कर रहे अजय नारायण दास ने बीआरपी सीआरपी के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन एवं वर्द्धित मानदेय से संबंधित जानकारी दी तथा आगामी रणनीति से अवगत कराया।बताया गया कि सर्टिफिकेट वरीफिकेशन कार्य अधिकांश बीआरपी सीआरपी साथियों का पूर्ण हो चुका है।शेष साथियों का यह कार्य प्रगति पर है।जल्द ही विभाग को इस संबंध में जानकारी देकर अग्रतर कार्य किया जाएगा।संघ के जिला अध्यक्ष प्रविन्द कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय और जिला संघ के नेतृत्वकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है।आगे भी संघ के हर समस्या समाधान के लिए संघर्षशील रहेगी।उन्होंने सभी को एकसूत्र में बंधे रहकर संघ को सुदृढ़ी करने की बात कही। कहा कि हज़ारीबाग ज़िला बीआरपी सीआरपी महासंघ केंद्रीय कमेटी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है।बैठक में संघ के वार्षिक योजना पर चर्चा की गयी।वहीं प्रत्येक प्रखंड से आए बीआरपी सीआरपी ने भी अपना अपना विचार रखा।बैठक में सचिव ओमप्रकाश कुमार,कोषाध्यक्ष हृदयांशु कुमार,मीडिया प्रभारी परमानंद पांडेय,प्रभु कुमार,जयशंकर सिंह,सुनील कुमार पांडेय,मिथिलेश कुमार शर्मा,तुलसी प्रसाद,कामेश्वर चौधरी,रंभा कुमारी ,गुलाब प्रसाद,रविंद्र कुमार रवि,राजेश कुमार अग्रवाल,दयाल प्रसाद,बैजनाथ प्रसाद यादव,सईद अंसारी,देवदत्त कुमार पाठक, अभय कुमार तिवारी,संतोष कुमार गौतम,प्रांतोष कुमार सिंह,अजय कुमार समेत दर्जनों बीआरपी सीआरपी मौजूद थे।