सूरजकुंड धाम में सरहुल पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, एसडीओ जोहन टुडू हुए शामिल

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल सूरजकुंड धाम में रविवार रात्रि 11 बजे संथाली सांस्कृतिक कार्यक्रम स्टीफन टुडू नाइट धमाका, दुमका टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरही एसडीओ, गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी, बेलकपी मुखिया को भव्य सामूहिक माल्यार्पण करने के साथ-साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन बरही एसडीओ जॉहन टुडू,बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार, बेलकपी मुखिया ललिता देवी, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया ।कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत संगीत एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया।मौके पर एसडीओ जॉहन टुडू ने कहा आदीवासी लोगों के द्वारा सुरजकुंड धाम में इस प्रकार से प्रोग्राम पेश करना ऐतिहासिक है।सरहुल पर्व पर हम लोग सखूवा पेड़ का पूजा करते हैं। यह पर्व प्राकृतिक से जुड़े रहने का हम सभी को संदेश देता है। वहीं धीरेंद्र पांडेय ने कहा आप सब शराब तथा नशा पान से दूर रहे जिससे कि आप सबों के बाल बच्चों पर बुरा प्रभाव न पड़े ।गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत जकात मांझी परगना महाल के अध्यक्ष व सचिव को धन्यवाद देता हूॅ, कहा सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां सूरजकुंड धाम में पिछले दो वर्षों से मनाया जा रहा है।यहां दुमका के कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया जा रहा है उसके लिए समस्त टीम को बधाई दे रहा हूं।मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।