महारामनवमी पर बरकट्ठा में श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक जुलूस

बरकट्ठा: महारामनवमी के अवसर पर बरकट्ठा में श्रद्धालुओं ने बाइक जुलूस निकाली। जुलूस में जय श्रीराम, जय हनुमान का जयकारा रामभक्तों ने लगाया। जुलूस में शामिल श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र धारण कर क्षेत्र को भगवामय बना दिया। जुलूस दुर्गा मंदिर से निकलकर बरकट्ठा, बेलकपी, लेंबुआ, गोरहर तक गया। वहां से पुनः लौटकर बरकट्ठा हाई स्कूल तक भ्रमण करते हुए बरकट्ठा स्थित बुढ़िया माता मंदिर पहुंचा। जुलूस सुबह 10 बजे निकला और करीब एक बजे पूर्वाह्न संपन्न हो गया। जुलूस के क्रम में पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहा। जुलूस में विधायक अमित कुमार यादव, जीप सदस्य कुमकुम देवी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष रामखेलावन यादव, शोभा समिति अध्यक्ष सुरज मोदी, पंसस प्रतिनिधि संजय गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि सीके पांडेय, दीपक राणा, उपेन्द्र यादव, सुमन गुप्ता, मिथलेश भारती, सुरेश राम, दर्शन सोनी, महेश मंडल, राज गुप्ता, रामजी मंडल, गुड्डू गुप्ता, दिलीप दास, बिट्टू मोदी, अशोक गुप्ता, मोनू मंडल, चंदन मोदी, उमेश मोदी, संजय साव, श्रीकांत पांडेय, उमेश यादव समेत आदि श्रद्धालु शामिल थे।