झारखंड

सलैया में निकली भव्य कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

चैत्र नवरात्र को लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए विधायक

बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम पंचायत सलैया में चैत्र नवरात्रि पर माँ वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। यात्रा में महिला और कन्याओं ने पवित्र कलशपात्र सिर पर उठाया।वहीं मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कन्याओं को कलश देकर यात्रा का शुभारंभ किया। जहां कलश यात्रा में 751 महिला और कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। विदित हो कि चैती वैष्णवी में माँ दुर्गा के प्रतिमा की पूजा विधि विधान से होती है। इस दौरान विधायक अमित कुमार यादव ने क्षेत्र के लोगों के लिए उन्नति एवं सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन गांव की एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही विधायक ने इस भव्य और पावन पवित्र धार्मिक पूजा समारोह के सफल आयोजन के लिए गांव के सम्मानित आयोजकों पूजा समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रमुख रेणु देवी, मुखिया इंद्रदेव प्रसाद, बीस सूत्र अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रिंकी कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश कुमार, सूर्यदेव मंडल उर्फ टिंकू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि छोटेलाल मेहता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सराज अंसारी, यशराज साहा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सीताराम प्रसाद, रीतलाल प्रसाद, पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, मुन्ना दास, परमेश्वर पंडित, विकास कुमार, हीरामन प्रसाद, जिबलाल पंडित, बिनोद प्रसाद, राजदेव प्रसाद, राजेश बुल्ला, महेश प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, बुलाकी प्रसाद, सरजू राणा, मुनिलाल यादव, अशोक प्रसाद, लखानी महतो, रमन प्रसाद, छोटीलाल प्रसाद समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!