रामनवमी के अष्टमी रात्रि में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन, विधायक हुए शामिल

बरकट्ठा :-प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाड़ीह स्थित काली मंडा के प्रांगण में अंजलि म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा अष्टमी शनिवार रात्रि 10 बजे भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया पांडेय, जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत पांडेय, पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, पूजा समिति के अध्यक्ष शिवलाल यादव, सचिव सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष राम बच्चन पांडेय, उप सचिव संदीप साव, नरेश रवानी,मुकेश पाण्डेय,चंद्रशेखर सिंह, नंदलाल मंडल, राजा मंडल, केशव लाल प्रजापति,राजन चौधरी छोटी ठाकुर, कुंदन सिंह, लखन मंडल के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वहीं पूजा कमेटी के द्वारा सभी कलाकारों को माल्यार्पण करने के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गोरहर थाना के एएसआई शिवदत त्रिपाठी को पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, बाबूलाल पांडेय के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं रात्रि 11:30 बजे विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा के विधायक अमित यादव का कार्यक्रम में आगमन हुआ ।इसके बाद विधायक का स्वागत पूजा समिति के अध्यक्ष शिवलाल यादव, सचिव सुनील पांडेय, सुरेश साव, केशव लाल पंडित के अलावे अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अमित यादव ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए कहा रामनवमी पर्व पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है खासकर झारखंड के हजारीबाग जिला में यह इंटरनेशनल पर्व है। हम सबको आपसी भाईचारे बनाकर पर्व को शांतिपूर्वक मानना है । वहीं जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया पांडे ने कहा यह काफी खुशी का समय है कि यहां आप लोग इस मंच पर संस्कृत कार्यक्रम मना रहे हैं जिला परिषद सदस्य के फंड से मैं प्रयास करूंगी कि आप लोग को काली मंडप का और कुछ विकास से संबंधित कार्य हो।हमारे क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य किया जा रहा है।मौके पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया गया जिसमें रात भर भक्तजन झूमते नजर आए। सैकड़ो महिला पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित होकर रात भर झूमे।