झारखंड
जय श्री राम के जयकारे से गूंजा बरकट्ठा — प्रशासन की मौजूदगी में झुरझुरी के तय मार्ग से शांतिपूर्ण निकला महावीरी झंडा जुलूस–

संवाददाता बरकट्ठा: प्रखंड में महारामनवमी का पर्व शांति सौहार्द के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा, बरवां, झुरझुरी, चेचकपी, शिलाडीह, बंडासिंघा, बेलकपी, सलैया, बेडोकला,गैडा, कोनहारा कला समेत आदि जगहों पर महावीरी झंडा के साथ जुलूस निकाला गया। वहीं महावीरी झंडा और जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। जुलूस को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आई। वहीं विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव,जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रेरणा प्रिया, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव समेत आदि जनप्रतिनिधियों ने रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी।