झारखंड
रजा जामा मस्जिद बरकट्ठा में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई

बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में रमजान के अंतिम शुक्रवार को पढ़ी जाने वाली अलविदा जुमा की नमाज अदा किया गया. बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद में इमाम अताऊर रहमान ने अलविदा जुमा की नमाज अदा कराईं. नमाज़ में बरकट्ठा के अलावे आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए. मौके पर इमाम अताऊर रहमान ने क्षेत्र में अमन-चैन, लोगों की खुशहाली, मुसीबतों व परेशानियों से महफूज़ रखने के लिए दुआएं मांगी. पवित्र माह रमजान के अंतिम शुक्रवार को पढ़ी जाने वाली जुमा की नमाज की बड़ी अहमियत है इसे लोग छोटी ईद भी कहते हैं. बरकट्ठा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह, कोनहराकला, सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, कोनहराखुर्द, बरवां, कलहाबाद, तुइयो, जमुआ, बेडोकला समेत अन्य स्थानों पर अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी गई.