उत्क्रमित पल्स टू उच्च विद्यालय कल्हाबाद में सफल परीक्षार्थियों को किया गया पुरस्कृत

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित पल्स टू उच्च विद्यालय कल्हाबाद में सफल परीक्षार्थियों को पुरस्कृत गया। जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर सातवीं तक के बच्चे शामिल रहे।वहीं कक्षा प्रथम से आलिया प्रवीण, ऋतिक कुमार, कुमारी सुविष्टि, द्वितीय से प्रिंस कुमार, शिवम् शर्मा, शिवानी कुमारी, तृतीया से ललिता कुमारी, लवली कुमारी, जया कुमारी, चतुर्थ से आयशा नूरी, पीयूष कुमार, सोनाक्षी कुमारी, पांचवीं से पिंकी कुमारी, सन्मोल कुमार, ऋतिक राज, षष्ठम से आशीष पंडित, प्रिया पांडेय, शुभम कुमार, सातवीं से कृष्णा कुमार, सुनैना कुमारी, आदित्य कुमार शामिल हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद, शंकर प्रसाद, जमीला तबस्सुम,विनोद कुमार साव, दीपक कुमार, प्रेमप्रकाश प्रजापति ,मनोज कुमार,सुभान अली , जयप्रकाश प्रसाद, बृषकेतु प्रसाद,संजय प्रसाद समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।