रामनवमी पूजा को लेकर शिलाड़ीह में बैठक सम्पन्न, शिवलाल यादव बने अध्यक्ष
धूमधाम से पूजा मनाने का लिया गया निर्णय

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाड़ीह में गुरुवार को रामनवमी पूजा के सफल संचालन हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्याम सिंह व संचालन अर्जुन पांडेय ने किया। वहीं सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भॉति इस बार भी रामनवमी पूजा धूमधाम से मानना है।इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने मंतव्य को रखा। इसके पश्चात सर्वसम्मति से अध्यक्ष शिवलाल यादव,उपाध्यक्ष अर्जुन पांडेय,सचिव सुनील पांडेय,उपसचिव संदीप साव,कोषाध्यक्ष राम बच्चन पांडेय को चुना गया। वहीं निगरानी समिति में मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह, नंदलाल मंडल, राम तीरथ पांडेय, श्याम किशोर सिंह,किशोर सिंह, प्रदीप पांडेय, बाबूलाल पांडेय, रजनीकांत पांडेय, रामेश्वर राम, परमेश्वर साव, रघु पंडित, संतोष पंडित, नरेश रवानी, राजकुमार गिरी, मुकेश पांडेय,दीपक पांडेय,जागेश्वर यादव, संजय लामा, चितामन पंडित, जीतन पंडित,गुड्डू शर्मा , केशव लाल पंडित, संतोष मंडल, का चयन किया गया मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।