ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन के तत्वावधान में मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन
डीबीएफ की छात्रा वर्षा का नवोदय में चयन

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कल्हाबाद स्थित ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन संस्था के द्वारा मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य अतिथि संस्था के मेंटर अभियंता प्रभात कुमार गुप्ता, हाजीपुर, बिहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रविकांत प्रसाद, बीएसएनएल हजारीबाग, शशिभूषण प्रसाद,प्रधानाध्यापक, रामचंद्र प्रसाद, शिक्षक +२ उच्च विद्यालय कल्हाबाद ,सुरेश प्रसाद,संस्था के शिक्षक एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं संस्था के संजय प्रसाद ने बताया कि वर्षा कुमारी, पिता विनोद महतो पारटॉड़ कल्हाबाद ने नवोदय परीक्षा में सफल होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस दौरान सभी बैच के छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु निरंतर कठिन परिश्रम के लिए मोटीवेट किया गया।वहीं नव आगँतुक बैच 5 के बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नेतरहाट एवं इंदिरा गाँधी आदि आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु उचित मार्गदर्शन दिए गए. ज्ञात हो कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 25 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है ताकि बच्चे अपने सपने को साकार कर सकें।