झारखंड
दो वाहनों के टक्कर में बाल बाल बचे चालक, घटनास्थल पर फौरन पहुंची पुलिस

बरकट्ठा:- गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड स्थित शिलाडीह मोड के समीप दो वाहन आमने सामने से टकरा गए। घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन वे रोड में बरही से आ रही कंटेनर संख्या एनएल 01 एबी 1875 और बगोदर से आ रही ट्रक संख्या यूपी 33 एटी 9442 में टक्कर हो गई। इस हादसे कंटेनर चालक को मामूली चोट आई। मौके पर गोरहर पुलिस फोरन घटना स्थल पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया। साथ ही सर्विस रोड को चालू किया गया ताकि राहगीरों को परेशानी न हो।विदित हो कि वन वे सड़क के कारण आए दिन हादसा होते रहती है।