मईया सम्मान योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय में महिलाओं की लगी भीड़

बरकट्ठा:- प्रखंड मुख्यालय में शनिवार दोपहर 1:00 बजे मईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने को लेकर समाधान के लिए काफी दूर से चलकर आई महिलाओं ने कहा कि हम लोगों का सब कुछ ठीक होने के बाद भी हम लोगों का मईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिला है। वहीं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि मईया सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्व कांक्षी योजना है। सभी लोगों को खातों में जल्द से जल्द राशि भेजा जा रहा है । सरहुल और रामनवमी को देखते हुए 10000 तक की राशि भेजा जाएगा। वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष कुदुस अंसारी ने कहा कि मईया सम्मान योजना का लाभ जिनको अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है वह प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान करवा लें।आशा है कि सभी लोगों को यह राशि रामनवमी के पूर्व मिल जाएगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसमा डुंगडुंग ने कहा कि मईया सम्मान योजना का जो लोग ऑनलाइन करवाए हैं उसका हार्ड कॉपी प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं हुआ है। जिसके कारण राशि मिलने में दिक्कत हो रही है। सभी लोग ऑनलाइन करने के बाद हार्ड कॉपी को लाकर जमा करें।