बरकट्ठा थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति बैठक संपन्न अफवाह फ़ैलाने वालों पर होगी कार्रवाई — गौतम उरांव

बरकट्ठा: थाना परिसर बरकट्ठा में सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गौतम उरांव और संचालन रतन कुमार ने किया। समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी गौतम उरांव ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। जुलूस में अश्लील गाने बजाने और अफवाह फ़ैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से खासकर युवाओं से नशा सेवन से बचने की अपील की। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, शिक्षाविद आईपी भारती, शिक्षक यमुना प्रसाद, दिनेश प्रसाद, श्यामा साव, एजाज अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, तुलसी प्रसाद, रईस कौशर, रविन्द्र शर्मा, राजेन्द्र यादव, संजय दास, शेर मोहम्मद, रामेश्वर दास समेत आदि लोग उपस्थित थे।