झारखंड
बंडासिंगा में मिट्टी के घर में लगी आग, हजारों की संपति जलकर खाक

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बेलकपी पंचायत अंतर्गत ग्राम बंडासिंगा में खलील मियां ,पिता स्वo झरी मियां के मिट्टी मकान में आग लग गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जाता है मंगलवार को दोपहर मकान में अचानक लग गई। आग लगने से पुआल,लकड़ी,आलू समेत अन्य हजारों रूपये का सामान जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से मोटर लगा कर आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी को घटना के बारे में जानकारी दी।तत्पश्चात उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की।