झारखंड
विधायक अमित कुमार यादव ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया नमन
गांधी के विचार आज भी दुनिया भर के लोगों को करते हैं प्रेरित: विधायक

बरकट्ठा:- विधायक अमित कुमार यादव ने महात्मा गांधी को उनके पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने महात्मा गांधी समेत देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शाहिद दिवस उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधीजी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी के विचार आज भी दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें।