विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा और सदस्यता अभियान को लेकर बैठक संपन्न
बैठक में झामुमों पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी हुए शामिल

बरकट्ठा:- झामुमो पार्टी द्वारा रविवार को पूर्व विधायक सह झामुमो नेता जानकी प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय में प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में बीते विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई।इस निमित प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र के झुरझुरी,कोनहारा खुर्द,चेचकपी, बरकट्ठा दक्षिणी,बरकट्ठा उत्तरी, बेलकपी,शिलाडीह और गोरहर पंचायत के सभी बूथों से भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुदुश अंसारी और संचालन पूर्व केंद्रीय सदस्य बासुदेव महतो ने किया। मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि तात्कालिन झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव ने सभी बुथों का बारिकी से समीक्षा किया। जिन बूथों में झामुमो का जीत हुई वहाँ के कार्यकर्त्ताओं को बूथ जीत की बधाई दी और जहॉ हार हुई उन बूथ कार्यकर्त्ताओं को बेहतर काम करने की सलाह दी। साथ ही पूर्व विधायक की मौजूदगी में महाबीर यादव, राजकुमार चौधरी, जितेंद्र चन्द्रवंशी, बीरेंद्र पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद, धनेश्वर यादव, राजकुमार नायक, मनोज मुर्मू, लखन ठाकुर समेत सैकड़ों नये कार्यकर्ताओं को सदस्यता फॉर्म भरवाकर दी गई व प्रखंड में सदस्यता अभियान की शुरुआत की।वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि प्रखंड के सभी झामुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तागण अपने अपने पंचायतों के सभी गांव-टोले में जाकर सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़े और पार्टी को विधानसभा क्षेत्र में मजबूत बनायें। राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के लोगों के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कुदुश अंसारी , पूर्व जिला उपाध्याय यासीन खान, पूर्व जिला संयुक्त सचिव प्रमोद गुप्ता, बासुदेव महतो जिला आंदोलनकारी नेता महेश मांझी, राजाराम मांझी, चन्द्रदीप पांडेय, मुस्ताक अंसारी, मनोज मुर्मू, रामजी बेसरा, मुखिया निजाम अंसारी, शिबू मांझी, राजकुमार नायक, राजकुमार चौधरी, जीतू राज, धानेश्वर यादव, नासिर अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।